पंचकूला को दो करोड़ी आयुष भवन

By: May 12th, 2017 12:02 am

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने सेक्टर -तीन में किया शुभारंभ

पंचकूला — हरियाणा के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार के पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में तथा हरियाणा सरकार के लगभग अढ़ाई वर्षों के कार्यकाल के दौरान भारतीय चिकित्सा पद्धति , आयुष को बढ़ावा देने के लिए जितने प्रयास किए गए हैं वे पहले कभी नहीं हुए और आज पूरा विश्व आयुष के लिए भारत की ओर देख रहा है। भले ही साइंंस ने शल्य चिकित्सा क्षेत्र में उन्नति की हो, परंतु हमारे शास्त्रों में आयुष के माध्यम से शल्य चिकित्सा को प्राचीनकाल से ही उच्चतर स्थान मिला है। विज गुरुवार को सेक्टर-तीन स्थित आयुष भवन में पिरामिड रूप में लगभग दो करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाए गए प्रशिक्षण एवं ध्यान केंद्र का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित आयुर्वेद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंनं कहा कि मनसा देवी कांप्लेक्स में 300 बिस्तरों के अस्पताल सहित एम्स की तर्ज पर आयुष का एक संस्थान खोला जा रहा है, जिसमें न केवल देश के बल्कि विदेशों के विशेषज्ञ भी आयुष में अनुसंधान का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर हर नागरिक अस्पताल में अलग से आयुष विंग की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से पंचकूला जिला को एक नई सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आयुष का एम्स स्थापित किया जा रहा है, जो देश का पहला संस्थान होगा। इस अवसर पर रितु सिंगला, सुनील तलवार, दीपक शर्मा, योगेंद्र शर्मा, नवीन, वीरेंद्र गर्ग, डा. संजय शर्मा, भार सिंह दमदमा सहित आयुष विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App