पंचकूला में गुरुओं को सिखाई ड्राइंग

By: May 16th, 2017 12:01 am

सेक्टर-छह में चंडीगढ़ के कालेज प्रोफेसर्ज कोे दी ट्रेनिंग

पंचकूला—  हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर-छह स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पीजीटी फाइन आर्ट लैक्चररों व ड्राइंग अध्यापकों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। राज्य कार्यशाला कार्यक्रम अधिकारी डा. पूनम अहलवात की देखरेख में आयोजित किया गया। कार्यशाला में पीजीटी फाइन आर्ट लैक्चररों व ड्राइंग अध्यापकों को चंडीगढ़ के सेक्टर-दस के फाइन आर्ट्स कालेज से आए असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी सुमन नैन ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुमन नैन ने कहा कि इस प्रशिक्षण से सभी अध्यापकों को प्रशिक्षित करने का ध्येय मात्र यही है कि अध्यापक विद्यार्थिओं को इस विषय में इस तरह से प्रशिक्षत करें, ताकि उनके कौशल को निखारा जा सके और इन विषयों में विद्यार्थी भविष्य में रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि जो स्कूल हरियाणा में चल रहे हैं चाहे किसी बोर्ड से हों, उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा एनओसी दी जाती है और जमीन भी सस्ते दामों पर दी जाती है। उन्हें गरीब बच्चों को एडमीशन देना होगा और यदि हमारे पास विद्यार्थियों को उनसे यूनिफ ार्म या किताबें लेने के लिए मजबूर करने की शिकायत आती है तो उन पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बिलकुल जरूरी नहीं है कि वर्दी या किताबें स्कूल से ही खरीदी जाएं और यदि ऐसा मामला उनके संज्ञान में आता है तो संबंधित स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर शीतल व अमनप्रीत ने कार्यशाला को सफल बनाया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App