पंचकूला में जेबीटी को मिली नियुक्ति

By: May 12th, 2017 12:18 am

सरकार ने 136 स्कू लों को अलाट किए शिक्षक, सुचारू हो सकेगी पढ़ाई

मोरनी —  जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा गुरुवार को पंचकूला जिला में कार्यग्रहण कर चुके नवचयनित जेबीटी अध्यापकों को दूसरे दिन काउंसलिंग के माध्यम से अस्थायी तौर पर सभी 136 अध्यापकों को स्कूल अलाट किए गए हैं, ताकि जिला मुख्यालय पर कार्यग्रहण कर चुके यह अध्यापक आनलाइन स्टेशन अलाटमेंट प्रक्रिया शुरू होने तक अस्थायी तौर पर शिक्षक विहीन स्कूलों में अपनी सेवाएं दे सकें और शिक्षकों के अभाव में प्रभावित हो रही शिक्षा सुचारू हो सके। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुजाता राणा ने बताया कि विभाग के आदेशों के अनुसार 154 जेबीटी अध्यापकों को पंचकूला जिला अलाट हुआ था, जिनमें से 136 अध्यापकों ने जिला मुख्यालय में कार्य ग्रहण करवा दिया गया है,  जबकि 145 अध्यापकों द्वारा अपने प्रमाणपत्रों की जांच का कार्य पूर्ण करवाया गया है। सूची में से नौ अध्यापक अभी तक जिला मुख्यालय में उपस्थित नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार व मंगलवार दो दिन जिला मुख्यालय में कार्यग्रहण कर चुके अध्यापकों को विभाग के निर्देशों के अनुसार अस्थायी तौर पर स्कूलों में तैनात किया गया है। मुख्यालय पर कार्य ग्रहण कर चुके शिक्षकों को स्कूलों में तैनात कर शिक्षकों की कमी को पूरा कर दिया गया है। इन शिक्षकों की सेवाएं इन स्कूलों में तब तक जारी रहेंगी, जब तक शिक्षा विभाग में एमआईएस के माध्यम से आनलाइन ज्वाइनिंग नहीं दी जाती है। काउंसलिंग के माध्यम से अध्यापकों की पसंद के अनुसार उन्हें स्टेशन वितरित कर दिए गए हैं, जो उनके खंड में शिक्षा को लेकर सुखद समाचार है।

इन अधिकारियों ने निभाई अहम भूमिका

नवचयनित जेबीटी अध्यापकों की कांउसलिंग में स्कूल आबंटन में खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर अजीत सिंह चुग, खंड शिक्षा अधिकारी बरवाला सुनीता नैन, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुरानी सतपाल सिंह तथा खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी महासिंह संधू ने अहम भूमिका निभाई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App