पंचकूला में दबोचा चोरी का आरोपी

By: May 16th, 2017 12:01 am

पंचकूला— सहायक आयुक्त पुलिस यातायात मनीष गहगल ने बताया कि प्रदीप कुमार पुत्र राम पाल निवासी मौली ने रायपुररानी थाना में अनजान व्यक्ति  द्वारा टिप्पर चोरी की रपट दर्ज करवाई थी। सीआईए-टू के इंचार्ज निरीक्षक यशदीप सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा मुकद्दमा नंबर 69 धारा-379, 120 के तहत जसवंत सिंह उर्फ जस्सा निवासी नारायणगढ़ को 30 अप्रैल को मेरठ रोड करनाल से चोरी किए टिप्पर सहित गिरफ्तार किया था। सहगल सोमवार को जिला सचिवालय में स्थित अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दोषी ने कुल 36 व्हीकल चोरी करने कबूल किए हैं, जिसमें 25 टिप्पर, सात सुमो, तीन कैंटर व दो पिकअप शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चोरी किए गए वाहनों में से 21 अंबाला से, पांच पंचकूला से, एक चंडीगढ़, पांच यमुनानगर व चार पंजाब से हैं। उन्होंने बताया कि दोषी चोरी किए गए वाहनों को शाजिब अली व महमूद शोएब अली वासी बेहट सहारणपुर के कबाडि़यों को बेचता था। शाजिब अली को नौ अप्रैल व उसके भाई महमूद शोएब अली को 13 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो पुलिस रिमांड पर हैं। उन्होंने बताया कि जसवंत सिंह उर्फ जस्सा का इस धंधे में उनके साथ खिजराबाद के शीशपाल की तलाश जारी है। दोषी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा आज तक विभिन्न मुकद्दमों में पुलिस रिमांड पर रहा है, जिसे सोमवार को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App