पंचकूला में सुलझा लेंगे रिश्तों का मांझा

By: May 28th, 2017 12:02 am

सेक्टर-15 में पेरेंट्स डे कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नाटक से बटोरी तालियां

 पंचकूला — भवन विद्यालय सेक्टर-15 पंचकूला में पेरेंट्स डे अनोखे ढंग से मनाया गया। रिश्तों की सौगात कार्यक्रम का आयोजन करके बच्चों एवं उनके अभिभावकों को नई अनुभूति दी गई। कार्यक्रम में कक्षा चौथी से छठी कक्षा तक के लगभग 100 से अधिक बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने भाग लिया। समारोह का शुभारंभ भारतीय विद्या भवन, पंचकूला के संस्थापक एवं पूर्व मुख्य सचिव कुलवंत सिंह, कुलभूषण गोयल एवं स्कूल की प्रिंसीपल गुलशन कौर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कुछ पल अपनों के साथ आनंदपूर्वक बिताने और मधुर स्मृतियों को पुनर्जीवित करना था। गुलशन कौर ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया गया, जैसे अभिनय कला, अंताक्षरी, थिरकन नृत्य, पाककला आदि थे। विद्यार्थियों द्वारा एक नाटक सुलझा लेंगे उलझे रिश्तों का मांझा का सफल मंचन किया गया, जिसमें रिश्तों के ताने-बाने को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। संस्थापक कुलवंत सिंह ने कहा कि भवन विद्यालय में छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए काम किया जा रहा है और आज के इस कार्यक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि अभिभावक एवं बच्चों को एक-दूसरे के समय की बहुत आवश्यकता है। कुलभूषण गोयल ने कहा कि भवन विद्यालय के विद्यार्थी हर साल बेहतर परिणाम इसीलिए दे पाते हैं, क्योंकि उन्हें यहां पर घर जैसा माहौल मिलता है।  विभिन्न विजेता अभिभावकों को अपनी धरती मां को हरा-भरा रखने के लिए सजीव उपहार प्रतीक स्वरूप दिए गए। स्कूल की गुलशन कौर ने आए हुए सभी प्रतिभागियों की भरपूर प्रशंसा की और विद्यालय तथा अभिभावकों के मध्य तालमेल बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App