परशुराम जी के बताए रास्ते पर चलने की अपील

By: May 14th, 2017 12:02 am

यमुनानगर— भगवान परशुराम जन्मोत्सव समसरता का प्रतीक है। इस समरसता को बनाने व बचाने में ब्राह्मण समाज की अहम भूमिका है। सैंकड़ों साल गुलामी के बाद भी देश की संस्कृति बची रही, जिसका श्रेय ब्राह्मण समाज को जाता है। भगवान परशुराम ने मानव जाति को जुल्म का विरोध व अंत करना सिखाया। हमें उनकी शिक्षाओं को जीवन में धारण कर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। उक्त विचार जिला स्तरीय परशुराम जयंती समारोह में विधानसभा स्पीकर चौधरी कंवरपाल ने बिलासपुर के नीलकंठ पैलेस में व्यक्त किए। मुख्यातिथि चौधरी कंवरपाल, विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कुमार बेदी व सढौरा के विधायक बलवंत सिंह ने भगवान परशुराम के चित्र पर फूल अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधानसभा स्पीकर ने ब्राह्मण समाज का आह्वान किया कि संस्कृति को बचाने में आगे आएं। उन्होंने कपालमोचन में संस्कृत स्कूल की स्थापना के लिए 11 लाख रुपए अनुदान की घोषणा की, जिसमें से छह लाख सढौरा के विधायक बलवंत सिंह की घोषणा की धनराशि शामिल है। उन्होंने ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधियों से कहा कि संस्कृत विद्यालय अच्छे तरीके से चलाएंगे, तो संस्कृत विद्यालय को 51 लाख रुपए दिलवाए जाएंगे। इस अवसर पर  जिले राम, आरडी शर्मा, जनार्दन शर्मा, राकेश त्यागी, जयभगवान शर्मा, भारत भूषण शर्मा, राजकुमार त्यागी, डा. प्रेमचंद शर्मा, पवन शर्मा, रजनीश शर्मा, डा. प्रवीन मोहन, अनूप, इंश्वर दत्त शर्मा, सहदेव, राजिंद्र कौशिक, रणबीर सिंह, नोना पंडित, सुभाष गौड़, मनोज शर्मा, बिंदू शर्मा, मोनिका शर्मा, जीएस शर्मा,  अरीसूदन शर्मा व भारत शर्मा उर्फ  बब्बू उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App