पांच फीसदी रही वृद्धि दर

By: May 2nd, 2017 12:04 am

उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों से खुलासा, मार्च में बढ़ा आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन

नई दिल्ली— इस्पात उत्पादन में 11 प्रतिशत की वृद्धि के दम पर देश की अर्थव्यवस्था की धड़कन माने जाने वाले आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों की उत्पादन वृद्धि दर (कोर उत्पादन) इस वर्ष मार्च में वृद्धि दर पांच प्रतिशत रही है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी देते हुए बताया कि मार्च, 2016 के मुकाबले मार्च, 2017 में कोर उत्पादन की वृद्धि दर पांच प्रतिशत रही है। अप्रैल 2016 से मार्च 2017 की अवधि में कोर उत्पादन की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत दर्ज की गई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा चार प्रतिशत रहा था। आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2017 में कोयले का उत्पादन पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में दस प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल, 2016 से मार्च, 2017 की अवधि में यह आंकडा 3.6 प्रतिशत रहा है। मार्च, 2017 में कच्चे तेल का उत्पादन में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि अप्रैल, 2016 से मार्च, 2017 तक की अवधि में इस मद के उत्पादन में 2.5 प्रतिशत की कमी आई है। प्राकृतिक गैस के उत्पादन में मार्च, 2017 में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अप्रैल, 2016 से मार्च, 2017 की अवधि में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 1.1 प्रतिशत घटा है। इसी माह में रिफाईनरी उत्पादन के उत्पादन में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। अप्रैल, 2016 से मार्च, 2017 की अवधि में रिफाइनरी का उत्पादन 5.4 प्रतिशत बढ़ा है। मार्च, 2017 में उर्वरक का उत्पादन 0.8 प्रतिशत घटा है। अप्रैल, 2016 से मार्च, 2017 की अवधि में उर्वरक का उत्पादन 1.8 प्रतिशत बढ़ा है। इसी माह में इस्पात का उत्पादन 11 प्रतिशत की बढ़ा है। अप्रैल से मार्च 2016-17 की अवधि में इस्पात का उत्पादन 9.3 प्रतिशत बढा है। आलोच्य माह में सीमेंट का उत्पादन 6.8 प्रतिशत गिरा है। अप्रैल, 2016 से मार्च, 2017 की अवधि में सीमेंट का उत्पादन 1.3 प्रतिशत घटा है। मार्च, 2017 में बिजली का उत्पादन 5.9 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल से मार्च 2016-17 की अवधि में बिजली के उत्पादन में 5.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App