पुलिस स्टेशन में दें किराएदारों की रिपोर्ट

By: May 14th, 2017 12:02 am

यमुनानगर पुलिस उप अधीक्षक ने थाना प्रबंधकों से मांगा सहयोग

यमुनानगर— जिला यमुनानगर के अधिकार क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने और किसी अप्रिय घटना को घटित होने से रोकने के लिए यह अति आवश्यक है कि जिला यमुनानगर के अधिकार क्षेत्र में रह रहे घरेलू नौकरों, किराएदारों, पेइंग गेस्ट और वाहन चालकों की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में देना जरूरी है। शनिवार को उप पुलिस अधीक्षक मदन लाल ने अपने कार्यालय में जिला के सभी थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्जों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी प्रबंधक थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को आदेश देते हुए कहा कि वह अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में घरेलू नौकरों, किराएदारों, पेईंग गेस्ट, फैक्टरियों में काम करने वाले कर्मचारियों, मजदूरों और वाहन चालकों का पूर्ण ब्यौरा संबंधित मालिकों द्वारा अपने नजदीकी थानों में अंकित करवाएं। उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस संबंध में जिलाधीश रोहतास सिंह खरब ने जिला में धारा-144 के अंर्तगत आदेश भी जारी किए हैं कि घरेलू नौकरों, किराएदारों, पेइंग गेस्ट और वाहन चालकों की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के लिए यह जरूरी है कि जब भी वे किसी व्यक्ति को किराएदार या घरेलू नौकर रखें तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाना, चौकी में दें, ताकि उसके चरित्र के बारे में पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया गया तो भारतीय दंड संहिता की नियमानवाली 1973 की धारा-188 के तहत दंड का पात्र होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App