प्रीतमास- ओला संपर्क मार्ग बंद

By: May 31st, 2017 12:05 am

चुराह —  उपमंडल के प्रीतमास- ओला संपर्क मार्ग पर दरके डंगे का मरम्मत कार्य न हो पाने के कारण पिछले पांच माह से वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है। मार्ग पर वाहन न चल पाने के कारण ग्रामीणों को चिलचिलाती धूप में रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं को पीठ पर लादकर ले जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई मर्तबा दरके डंगे का मरम्मत कार्य करवाकर वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाने की मांग करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। लोक निर्माण विभाग के खिलाफ अब ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। सेईकोठी पंचायत के उपप्रधान दीपराज, राकेश भारद्धाज, चैनलाल, मांजो राम, अमर सिंह, देसराज, दीनू राम, कुलदीप, छांगा राम, जन्म सिंह, मोती ठाकुर, नरेंद्र, प्रीतू व राजेश का कहना है कि इस साढे चार किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग के जरिए नरवाड एक और दो, राख, कोडला, ओला, गुन्यास, जंूड, हेडला, हलोगा, मैसा व लियंूडा गांव की करीब दो हजार आबादी को आवाजाही की सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर बस सेवा न होने के चलते लोग छोटे वाहनों के जरिए आवाजाही को करते आ रहे हैं। मगर पांच माह करीब डकवास के पास बारिश के कारण अचानक डंगा गिर जाने से छोटे वाहनों की आवाजाही भी बंद होकर रह गई है। उन्होंने बताया कि पांच माह बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त डंगे का मरम्मत कार्य करवाने की दिशा में कोई पहल नहीं की है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से जल्द संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त डंगे को दुरुस्त कर लोगों को राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के अधिशाषी अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रीतमास- ओला मार्ग अभी निर्माणाधीन है। क्षतिग्रस्त हिस्से पर रिटेनिंग बाल लगाने का काम भी आरंभ कर दिया गया है। मार्ग पर वाहन चालक अपने रिस्क पर सवारियां ले जा रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App