फतेहपुर की दो एटीएम लूटीं

By: May 27th, 2017 12:20 am

चोरों ने अल सुबह आठ मिनट में उड़ाए 8.68 लाख

NEWSNEWSफतेहपुर— पुलिस थाना फतेहपुर के तहत शुक्रवार सुबह तड़के ही चोरों ने पीएनबी की एटीएम तोड़कर 8.68 लाख रुपए उड़ा लिए। मात्र आठ मिनट 3:42 से 3:48 के बीच चोरों ने आठ लाख 68 हजार रुपए उड़ा लिए हैं। पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 3:42 बजे की है। चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटा और लाखों रुपए चोरी कर लिए और घटना को मात्र आठ मिनट में अंजाम दिया गया। चोरी का पता तब चला जब मुंबई स्थित मुख्य कार्यालय से यहां पीएनबी के मैनेजर को घटना से संबंधित फोन आया। पुलिस वहां सूचना मिलते ही पहुंच गई थी, लेकिन तब तक चोर फरार थे। चोरों ने सीसीटीवी तोड़ने के लिए रॉड तलाशने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला है कि घटना को दो लोगों ने अंजाम दिया। दोनों शातिरों ने नकाब पहन रखे थे और इनमें एक मोटा और एक पतला बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने पंजाब के साथ लगते सभी बार्डरों को सील कर दिया है। थाना प्रभारी फतेहपुर मनोहर चौधरी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है। मौके पर पहुंचे एसआईपीएल की टीम के प्रभारी और कैशियर मुनीष और उमेश ने बताया कि चोरों ने एटीएम से 8.68 लाख रुपए चुराए हैं। एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। फोरेंसिक टीम का इंतजार किया जा रहा है, ताकि घटना के कुछ और साक्ष्य जुटाए जा सकें।

पहले भी हो चुकी कई वारदातें

गौर हो कि 30 अप्रैल को ज्वालामुखी और हरिपुर पुलिस थाना के तहत एटीएम से चोरी की घटना सामने आई थी। इस दौरान एटीएम से 30 लाख रुपए निकाले गए थे। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पंजाब के अमृतसर और तरनतारन से गिरफ्तार किया था। इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि एटीएम चोरी का गिरोह गिरफ्त में आने वाला है और एटीएम चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा, लेकिन इस घटना से पुलिस की परेशानी निश्चित रूप से बढ़ी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App