बरशैणी स्कूल में खामियां, शाट के हिस्से शाबाशी

By: May 18th, 2017 12:05 am

कुल्लू  —  शिक्षा विभाग के निरीक्षण दल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बरशैणी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में शिक्षा उपनिदेशक बलवंत सिंह ठाकुर, प्रधानाचार्य हंसराज चौहान और वरिष्ठ सहायक टशी अंगरूप मौजूद रहे। इस दौरान दल ने स्कूल की कार्यप्रणाली को जांचा। इस दौरान पाया गया कि विद्यालय का शैक्षणिक स्तर आवश्यकता अनुसार सही नहीं है। विद्यालय में स्टाफ की कमी को देखते हुए बोर्ड परीक्षा परिणाम भी संतोषजनक नहीं है। विद्यालय की कमियों को निरीक्षण दल उच्च अधिकारियों के समक्ष रखेगा। वहीं, राजकीय उच्च विद्यालय शाटी में शिक्षा विभाग के निरीक्षण दल ने मंगलवार को दोपहर बाद औचक निरीक्षण किया, जिसमें विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया गया। शिक्षा उपनिदेशक बलवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि विद्यालय का शैक्षणिक स्तर अति उत्तम पाया गया। यह भी देखा गया कि पिछले वर्ष के नामांकन से इस वर्ष का नामांकन बढ़ गया है। सभी अध्यापक हाजिरी पंजीका के अनुसार अपनी सेवाएं दे रहे थे और विद्यालय का सौंदर्यीकरण भी अति उत्तम पाया गया। विद्यालय स्टाफ, विद्यालय प्रबंधन समिति, विद्यार्थी और स्थानीय ग्रामीण बधाई के पात्र हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App