बस सेवा शुरू होने से चहके

By: May 14th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  – एचआरटीसी ने हमीरपुर से बैरी वाया भोटा-शुक्कर खड्ड बस सेवा शुरू कर दी है। बस को शनिवार से बस रूट के लिए रवाना कर दिया है। लोग भी नई बस सुविधा शुरू होने से खासे खुश हैं। एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने लोकल रूट पर नई बस सेवा शुरू कर दी है। बस शाम 5ः43 बजे अड्डा हमीरपुर से बैरी के लिए रवाना होगी, जो कि वाया भोटा, शुक्कर खड्ड होते हुए शाम 6:50 बजे बैरी (पाहलू) पहुंचेगी, जबकि अगले दिन सुबह आठ बजे बैरी से उक्त रूट पर होते हुए सुबह नौ बजे बस अड्डा हमीरपुर में यात्रियों को उतार देगी। मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल ने शनिवार सुबह आठ बजे बैरी में बैरी-हमीरपुर वाया शुक्कर खड्ड भोटा बस रूट को हरी झंडी देकर रवाना किया। सीपीएस इंद्रदत्त लखनपाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की बेहतर सुविधाएं देने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।  क्षेत्र के लोगों ने सीपीएस इंद्रदत्त लखनपाल, आरएम हमीरपुर अनूप राणा व मंडलीय प्रबंधक दलजीत सिंह का भी आभार जताया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App