बिंदल बोले, प्रदेश सरकार निक्कमी

By: May 17th, 2017 12:10 am

newsपांवटा साहिब —  नाहन के विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव बिंदल ने अपनी सत्ता परिवर्तन यात्रा के दौरान जनता से कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार भ्रष्ट और निक्कमी सरकार है। मंगलवार को सैनवाला पंचायत में अपनी पदयात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के इतिहास की सबसे निकम्मी एवं भ्रष्टाचारी सरकार है। इस सरकार के मुखिया से लेकर मंत्री आदि सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। किसान-बागबान-बेरोजगार सभी परेशान हैं, जनता त्रस्त है सरकार भ्रष्टाचार में मस्त है। डा. बिंदल ने कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग सरकार अपने लाभ के लिए कर रही है। लोगों को भारी गर्मी में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो रही है। प्रथम चरण के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह यात्रा बेहेड़ेवाला गांव से टोकियों होते हुए सैनवाला से नया गांव तक पहुंची। भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि सत्ता परिवर्तन यात्रा का जनता से भारी समर्थन मिल रहा है। जनता द्वारा पेयजल, जलपान व भोजन आदि से यात्रा का अभिनंदन किया जा रहा है। मंगलवार की यात्रा मेलियों से होती हुई चुड़क माजरी से कुम्हार बस्ती से जगतपुर होते हुए मदरसा चौक, बहाती बस्ती मिश्रवाला से क्यारदा तक चली। सत्ता परिवर्तन यात्रा का पहला चरण बुधवार को दोपहर बाद पांवटा साहिब में समाप्त होगा। बुधवार को सभी कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय के बाहर मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन भी करेंगे। दूसरा चरण 21-22-23 मई को कोलर से शुरू किया जाएगा, जबकि तीसरा चरण 27-28-29 को को होगा। इस यात्रा में सैनवाला पंचायत की प्रधान कमलेश, माजरा के प्रधान प्रधान विजेश गोयल, धौलाकुआं पंचायत प्रधान मलकीत सिंह, कुलदीप ठाकुर, तनुज चौधरी, पूर्व बीडीसी अध्यक्षा पुष्पा चौधरी, बीडीसी सदस्य राममूर्ति, बीडीसी सदस्य फरीद खान, श्रवण खट्टा, इस्लाम मोहम्मद, बीडीसी टेक चंद आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App