बिजली कटों ने सताए चूहन के बाशिंदे

By: May 25th, 2017 12:05 am

डलहौजी —  भटियात विकास खंड की चूहन पंचायत में बिजली की आंख मिचौनी ने चिलचिलाती गर्मी के बीच मुश्किल में डालकर रख दिया है। हालात ये हैं कि जरा सी हवा चलने पर तारों के आपस में टकराने से बिजली गुल होना आम बात होकर रह गई है। ग्रामीणों की बिजली लाइनों व खंभों का बेहतर रखरखाव कर समस्या के हल पर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। बिजली बोर्ड की इस कारगुजारी को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ग्रामीणों रविंद्र सिंह, सुनील सिंह, पंकज, रवि, कश्मीरी लाल, कर्म चंद, प्रीतम चंद, कृष्ण, अरुण, अजय, कालू, बलजीत, टिंकल, स्वरूप व अशोक कुमार का कहना है कि इलाके में बिजली आपूर्ति करने हेतु स्थापित खंभे साठ डिग्री तक झुके हुए हैं। बिजली लाइनों की हालत भी काफी खराब है। उन्होंने बताया कि वे कई मर्तबा व्यवस्था को बेहतर बनाकर समस्या का स्थायी हल मांग चुके हैं। मगर बडे़ खेद का विषय है कि बिजली बोर्ड ग्रामीणों की दिक्कतों को प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द समस्या का हल न हुआ तो ग्रामीण सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी बोर्ड प्रबंधन की होगी। उधर, बिजली बोर्ड डलहौजी मंडल के एक्सईएन दीपक वर्मा ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द व्यवस्था को बेहतर बनाकर ग्रामीणों की समस्या का स्थायी हल कर दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App