बिना बिल 800 ग्राम सोना पकड़ा

By: May 23rd, 2017 12:01 am

कुल्लू में आबकारी-कराधान विभाग ने दुकान में दी दबिश

कुल्लू – जिला मुख्यालय कुल्लू में सोने के काला कारोबार करने वाले सुनार से बिना बिल 800 ग्राम सोना बेचते हुए पकड़ा है। दुकान में निरीक्षण करने पहुंची आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने दुकानदार को साढ़े पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। टीम में इंस्पेक्टर विजय धीमान, नीतिन, बलकार राणा, नीरज गोयल कई दिन से इस सोना कारोबारी पर नजर रखे हुए थे। अब विभाग ने दुकान में जाकर सुनार को रंगे हाथों पकड़ कर पैनल्टी लगाई है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय कुल्लू में सोने का गोरखधंधा करना एक सुनार को महंगा पड़ गया। इसका खुलासा आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम के बिछाए जाल से हुआ। विभाग की इस कार्रवाई से अन्य सोना-चांदी के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। लोगों ने भी इसकी शिकायत की थी। आखिर टीम ने सोमवार को दबिश देकर सच जाना और मौके पर पाया कि वह काफी लंबे समय से इस धंधे में मशगूल था। आबकारी एवं कराधान विभाग सोने कारोबारी के इस मुख्य सरगना तक भी पहुंचने की कोशिश कर रहा है। आबकारी एवं कराधान विभाग कुल्लू के सहायक आयुक्त डा. रमेश शर्मा ने बताया कि सोने के इस कारोबारी से कुछ सोना जब्त कर साढ़े पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यह व्यापारी काफी लंबे समय से बिना बिल के सोने के आभूषण लोगों को बेच रहा था। उन्होंने बताया कि इस तरह का गोरखधंधा करने वाले कोई भी व्यापारी विभाग की पैनी नजर से नहीं बचेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App