बिना सिक्योरिटी प्लेन में नहीं बैठे राज ठाकरे

By: May 28th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— एयर इंडिया के विमान में शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के ‘चप्पल कांड’ के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे और एयर इंडिया के बीच विवाद होने की बात सामने आ रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि ठाकरे ने इसे ज्यादा तूल नहीं दिया। घटना इस सप्ताह के शुरुआत की है जब ठाकरे ने एयर इंडिया की सब्सिडियरी अलायंस एयर की फ्लाइट में सफर करने से इनकार कर दिया, क्योंकि नियमों का हवाला देकर उनके सिक्योरिटी स्टाफ को हथियारों के साथ फ्लाइट में घुसने की इजाजत नहीं दी गई। ठाकरे को इस प्लेन से मुंबई से ग्लावियर जाना था। वह अपने सिक्योरिटी स्टाफ के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन एयर इंडिया की ओर से उन्हें बताया गया कि फ्लाइट के अंदर हथियार ले जाने की इजाजत नहीं होती। बताया जा रहा है कि राज ठाकरे ने इसे लेकर कोई हंगामा नहीं किया और वह एयरपोर्ट से घर लौट गए। सूत्रों ने बताया कि अपनी सिक्योरिटी के साथ फ्लाइट में जाने से रोके जाने को लेकर राज ठाकरे नाराज तो थे ,पर इसे लेकर कोई हंगामा नहीं हुआ। साथ ही इसे लेकर मनसे की तरफ से भी किसी तरह का विरोध नहीं किया गया है। एविएशन मिनिस्ट्री के तहत आने वाले ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के मुताबिक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और एसपीजी सुरक्षा में रहने वाले लोगों को ही पर्सनल सिक्योरिटी आफिसर के साथ घरेलू फ्लाइट्स में जाने की इजाजत होती है। पीएसओ के अलावा खतरे को देखते हुए सिर्फ स्काई मार्शल्स को हथियारों के साथ कुछ चुनिंदा फ्लाइट्स में सफर करने की इजाजत होती है। इसके अलावा सीनियर बीजेपी नेता एलके आडवाणी, पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जैसे नेताओं को इसकी छूट मिली हुई है, क्योंकि उन्हें जान का खतरा है। बता दें कि इसी साल 23 मार्च को शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के एक कर्मचारी की चप्पल से पिटाई कर दी थी, क्योंकि उन्हें इकॉनोमी क्लास में सफर करने को कहा जा रहा था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App