बीपीएल के लिए दो घर का फोटो

By: May 12th, 2017 12:05 am

भोरंज  —  उपमंडल की ग्राम पंचायत भोरंज ने बीपीएल चयन का नया तरीका निकाला है। पंचायत अब सिर्फ गरीबी नहीं देखेगी, बल्कि संबंधित परिवार को अपने घर का फोटो भी देना होगा। इसके साथ ही आय प्रमाण पत्र भी पंचायत ने परिवारों से मांगे हैं। बीपीएल के लिए दावेदारी जताने वाले परिवारों की राह अब पंचायत ने मुश्किल कर दी है। पंचायत के इस निर्णय की सराहना हर कोई कर रहा है। पंचायत प्रधान ने एक सोची समझी तरकीब के तहत यह फैसला लिया है। इस फैसले को पूरी पंचायत ने अपनी सहमति प्रदान की है। अब पंचायत के नुमाइंदे स्वयं आवेदनकर्ता के घर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। किसी भी सूरत में पंचायत अयोग्य परिवार को बीपीएल में शामिल नहीं करेगी। अगर किसी कारणवश कोई गलत परिवार बीपीएल की सुविधा ले रहा है तो उसे भी तुरंत प्रभाव से बीपीएल सूची से काट दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भोरंज का क्षेत्र काफी बड़ा है। यहां पर कई परिवारों ने गुपचुप तरीके से बीपीएल का गलत लाभ ले रखा है। घर पर लगी पहचान पट्टिका को भी कई परिवारों ने गोशालाओं पर लगा रखा है। गोशाला को ही अपना घर बताकर यह परिवार बीपीएल का लाभ उठा रहे हैं। कुछ बीपीएल परिवारों के पक्के मकान हैं। इस कारण ये परिवार इस सुविधा के लिए योग्य नहीं है। बावजूद इसके इन्हें बीपीएल के लाभ मिल रहे हैं। इस बात को पंचायत के कुछ लोगों ने पंचायत के समक्ष उठाया है। अब पंचायत ने अपने स्तर पर प्रस्ताव पास कर उन परिवारों की छानबीन शुरू कर दी है, जिन्होंने बीपीएल का गलत लाभ ले रखा है। इसके साथ ही पंचायत ने बीपीएल लाभार्थी परिवारों से मकान के फोटो भी मांगे हैं। फोटो भेजने के बाद पंचायत प्रतिनिधि स्वयं मौका का निरीक्षण करेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App