भरमौर में भी विरोध

By: May 27th, 2017 12:05 am

भरमौर —  जनजातीय विकास खंड भरमौर के नौ ग्राम रोजगार सेवक शुक्रवार को सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। प्रदेश व्यापी हड़ताल के तहत खंड के ग्राम सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर यह कदम उठाया है। नतीजतन शुक्रवार को ग्राम रोजगार सेवकों ने उपमंडल मुख्यालय भरमौर के पट्टी स्थित मिनी सचिवालय के बाहर बैठकर अपनी हड़ताल आरंभ कर दी है। ग्राम रोजगार सेवक संघ की भरमौर इकाई के अध्यक्ष पवन कुमार का कहना है कि प्रदेश सरकार ने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले जीआरएस को दैनिक भोगी बनाया था। लेकिन ग्राम रोजगार सेवकों को अपनी सेवाएं प्रदान करने हुए आठ वर्ष का कार्य भी पूरा हो चुका है। नतीजतन संघ की मांग है कि तीन वर्ष की समयावधि को भी दैनिकभोगी सेवाओं के रूप में शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि संघ की आगामी मुख्य मांग ग्राम सेवकों को पंचायत सचिव के पद पर नियमित किया जाए। उनका कहना है कि मौजूदा समय में प्रदेश भर की ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवों के पद रिक्त चले हुए हैं। हालात यह है कि दो-दो पंचायतों का जिम्मा भी एक पंचायत सचिव के कंधे पर है। उन्होंने सरकार के समक्ष मांग रखी, पड़े पदों पर पदोन्नत किया जाए। साथ ही उन्होंने एक समान काम और एक समान वेतन देने की मांग भी प्रमुखता के साथ प्रदेश सरकार के समक्ष रखी है। ताकि उनका भविष्य ओर भी सुरक्षित हो सकें। संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है, वह किसी भी सूरत में हड़ताल से पीछे हटने को तैयार नहीं है। शुक्रवार को सामूहिक रूप से हड़ताल पर बैठे ग्राम रोजगार सेवकों में जोगिंद्र कुमार, महाशा राम, दीपक कुमार, पवन शर्मा, विजय कुमार, जयकर्ण, वंदना कुमारी और छांगा राम शामिल रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App