मंडियों में 111.66 लाख टन गेहूं

By: May 3rd, 2017 12:02 am

पंजाब में कटाई खत्म, सरकारी एजेंसियों  ने खरीदी 109.96 लाख टन खेप

चंडीगढ़— पंजाब में गेहूं कटाई पूरी तरह खत्म होने के बाद मंडियों में सोमवार तक पहुंचे कुल गेहूं में से एक करोड़ 11 लाख 66 हजार टन से अधिक गेहूं की खरीद की गई। खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक  शिव दुलार सिंह ने मंगलवार को बताया कि मंडियों में कल तक कुल एक करोड़ 11 लाख 66 हजार टन से अधिक गेहूं की आवक हुई, जिसमें से सरकारी खरीद एजेंसियों ने एक करोड़ नौ लाख 19  हजार टन गेहूं खरीदा तथा शेष दो लाख 96 हजार टन की खरीद ट्रेडर्स ने की। उन्होंने कहा कि पनग्रेन ने 25 लाख टन, मार्कफैड ने 22 लाख टन, पनसप ने 21 लाख टन , वेयरहाउसिंग ने 17 लाख टन, एग्रो ने नौ लाख टन और भारतीय खाद्य निगम ने 13 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद की है। राज्य सरकार ने गेहूं की निर्विघ्न खरीद सुनिश्चित करने के लिए भंडारण व्यवस्था के पूरे इंतजाम कि ए हैं। मंडी बोर्ड ने कुल 1828 खरीद केंद्र बनाए हैं।  पनग्रेन, मार्कफैड, पनसप, पंजाब राज्य गोदाम निगम, पंजाब एग्रो फूड ग्रेन कार्पोरेशन तथा भारतीय खाद्य निगम को मंडियां अलॉट की गई हैं,  ताकि किसानों का एक-एक दाना खरीदा जा सके। भारत सरकार ने चालू खरीद सत्र के लिए गेहूं का न्यूनतम मूल्य 1625 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

यमुनानगर में 267484 मीट्रिक टन गेहूं

यमुनानगर  — जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक जारी है तथा सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद निर्धारित मानदंडों के अनुसार सुचारू रूप से 1625 रुपए प्रति क्विंटल की जा रही है। चालू रबी सीजन के दौरान पहली मई तक जिला की विभिन्न अनाज मंडियों में कुल 267484 गेहूं की आवक हुई, जिसमें से खाद्य  विभाग द्वारा 83445 , हैफेड द्वारा 134843, एग्रो द्वारा 9465 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने बताया कि चालू रबी सीजन में पहली मई तक जिला की बिलासपुर अनाज में 25934, छछरौली में 40887, गुमथला  में 7342, जगाधरी मंडी में 42335, जठलाना में 6509, खारवन में 6240,  खिजराबाद में 3630, सरस्वरती नगर में 3027, रादौर अनाज में 34217, रणजीतपुर में 8279,  रसूलपुर में 8158, सढ़ौरा में 16433 तथा यमुनानगर अनाज मंडी में 4368 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App