मिशन 60 प्लस को बनाई रणनीति

By: May 26th, 2017 12:00 am

अर्की-कुनिहार —  भाजपा अर्की मंडल द्वारा सत्ता परिवर्तन हेतु पद यात्रा के दूसरे दिन भाजपा विधायक गोबिंद राम शर्मा की अगवाई में अर्की विधानसभा की तीन पंचायतों चमधार,मनलोग कल्ला, मान में कायकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई । इस दौरान लूणा व जालंग में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक गोबिंद राम शर्मा ने कहा की अब समय आ गया है की कांग्रेस सरकार को सता से बेदखल करके इमानदार सरकार प्रदेश में लाई जा सके । इसके लिए सभी को एकजुटता के साथ कांग्रेस को सत्ता से हटाकर मिशन 60 प्लस को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की जनहित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए पद यात्रा का नाम दिया गया है ताकि आम जनता को इन योजनाओं का पता चल सके । वहीं बैठक को जिला भाजपा मीडिया प्रभारी इंद्र पाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि  भाजपा की नीतियों में लोगो की आस्था बढ़ी है। बैठक में अमर सिंह ठाकुर, सुरेश जोशी,ओम प्रकाश भारद्वाज ,देवराज शर्मा ,प्रदूमन, शिवलाल शंकर लाल, डा.अजित, विनोद सोनी ,नीलम सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App