मोदी की अंतरिक्ष कूटनीति

By: May 1st, 2017 12:05 am

news

दक्षिण एशियाई देशों को 450 करोड़ का उपग्रह करेंगे गिफ्ट

नई दिल्ली – भारत जल्द ही एक अद्भुत अंतरिक्ष कूटनीति अपनाने जा रहा है। ऐसा पहली बार है, जब भारत अपने पड़ोसी दक्षिण एशियाई देशों के लिए 450 करोड़ रुपए  का ‘दक्षिण एशिया उपग्रह’ उपहार में देने वाला है। पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ 31वें एपिसोड में इस योजना का जिक्र किया। पीएम ने इसे दक्षिण एशिया में भी सबका साथ-सबका विकास की संज्ञा दी। हालांकि पाकिस्तान ने इस गिफ्ट को ठुकरा दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बताया कि भारत अपने पड़ोसियों के लिए अपना दिल खोल रहा है। इस योजना में किसी अन्य पड़ोसी देश का कोई भी खर्चा नहीं होगा। इस संचार उपग्रह के उपहार का अंतरिक्ष जगत में कोई और सानी नहीं है। फिलहाल जितने भी क्षेत्रीय संघ हैं, वे व्यावसायिक हैं और उनका उद्देश्य लाभ कमाना है। इस परियोजना से जुड़े और आईआईटी पास इंजीनियर प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असल में अपने नारे सबका साथ-सबका विकास को भारत के पड़ोसियों तक विस्तार दे दिया है, ताकि दक्षिण एशिया के गरीबों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App