मोहाली में नर्सों ने मचाया धमाल

By: May 12th, 2017 12:18 am

फोर्टिस हास्पिटल में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग वीक के दौरान बांधा समां

मोहाली —  फोर्टिस हास्पिटल, मोहाली ने उत्साह के साथ अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग वीक मनाया। इस मौके पर एक ओर जहां नर्सिंग स्टाफ  को मरीजों की देखभाल और अस्पताल संचालन में निरंतर सहयोग के लिए किए जाने वाले सतत प्रयासों के प्रति सम्मानित किया गया, वहीं दूसरी कई सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर  आशीष भाटिया, अभिजीत सिंह, जीबीएस कंग, मेडिकल डायरेक्टर, फोर्टिस हास्पिटल, मोहाली भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत फ्लोरेंस नाइटएंजल की जिंदगी और उनके कामों के बारे में एक संक्षिप्त परिचय देने के बाद इस मौके पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्कूल ऑफ  नर्सिंग स्टाफ  के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान विभिन्न विभागों के इंचार्जों द्वारा रैंप वॉक की गई। इसके बाद अपने संबोधन में आशीष भाटिया ने अस्पताल के सामान्य संचालन में नर्सिंग स्टाफ  के अतुलनीय योगदान को प्रमुखता से सराहा और कहा कि नर्सिंग स्टाफ  मरीजों की देखभाल और अन्य कार्यों में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इस अवसर पर आशीष भाटिया द्वारा विभिन्न वर्गों में नर्सिंग स्टाफ  को सम्मानित किया, जिसमें बेस्ट आईसीयू नर्स का अवॉर्ड मिस रत्नदीप कौर ने, बेस्ट वार्ड नर्स का अवॉर्ड मिस पुनीत और बेस्ट ओटी नर्स का अवॉर्ड मिस गगनदीप ने प्राप्त किया। वहीं  इसके अलावा बेस्ट नॉन-सेंसस एरिया का अवॉर्ड मिस प्रभजोत कौर, बेस्ट यूनिट नर्स ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मेडिकल आईसीयू के प्रावेश, बेस्ट इंफेक्शन कंट्रोल यूनिट का अवॉर्ड सीसीयू और बेस्ट एफओएस यूनिट एक ने जीता। मिस रशमी शर्मा ने फ्लोरेंस नाइटएंजेल अवॉर्ड जीता।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App