यमुनानगर को नौ करोड़ी सड़क

By: May 12th, 2017 12:02 am

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने नारियल फोड़ किया शुभारंभ

यमुनानगर —  यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने फव्वारा चौक यमुनानगर से महाराजा अग्रसेन चौक जगाधरी तक के 3.70 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग को सिक्स लेनिंग सड़क बनाने के कार्य का शुभारंभ पूजा अर्चना व नारियल फोड़ कर किया। यह सिक्स लेनिंग सड़क ओम प्रकाश एंड कंपनी द्वारा मात्र 12 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी और इसके निर्माण पर लोक निर्माण विभाग, भवन एवं मार्ग द्वारा लगभग नौ करोड़ 69 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। पहले यह सड़क चार मार्गी थी, जिसे अब छह मार्गी बनाया जाएगा और चार मार्गी सड़क की दोनों ओर साढ़े तीन-तीन मीटर की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। स्पष्ट शब्दों में पहले चार मार्गी यह सड़क सात-सात मीटर चौड़ी थी और अब दोनों ओर इसकी चौड़ाई बढ़ा कर साढे दस-दस मीटर की जाएगी तथा इसे छह मार्गी बनाया जाएगा। उक्त सिक्स लेनिंग सड़क बनाने के कार्य का शुभारंभ करते हुए यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि यह सड़क यमुनानगर-जगाधरी ट्वीन सिटी की लाइफ  लाइन है और इस सड़क के छह मार्गी बनने से लोगों व वाहनों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा समान रूप से विकास आम आदमी, गरीबों व युवाओं के हित में हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के शासन काल में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है व हर काम में पारदर्शिता बढ़ती जा रही है। इस अवसर पर पवन बिटू, संगीता सिंघल व सुरेंद्र शर्मा, मदन चौहान, राजेश सपरा, संजीव गोंछी, तुलसी गोस्वामी,  सुमित गर्ग, करनेश शर्मा, डा. हर्षवर्धन शर्मा, कृष्ण सिंगला, गिरीश पुरी, जय प्रकाश कांबोज, अमरनाथ धीमान, विभोर पाहुजा, प्रदीप अग्रवाल, कृष्ण लाल गर्ग, नितिन कपूर, मनीष मलिक, कुलदीप दुग्गल, बांके अरोड़ा, डा. साही, बोबी गौरी, संदीप धीमान, कुलदीप, नीरज गुप्ता, आरके टिंडवाल, पीके गोयल, विनोद शर्मा, स्वर्ण सिंह जंजोटर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App