रजत कुमार की किडनियां खराब

By: May 18th, 2017 12:10 am

newsपालमपुर —  प्रभु गरीबी दे, लेकिन बदनसीबी न दे! रजत कुमार के बालिग होने में अभी कुछ माह बाकी हैं, लेकिन इस मासूम की दोनों किडनियों के जवाब दे जाने के बाद इस परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गरीबी में गुजारा चला रहे इस परिवार को अब बदनसीबी ने भी आघेरा है। पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहे इस नाबालिग रजत के इलाज के दौरान चिकित्सकों ने ऐलान कर दिया है कि इस मासूम की दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं। खच्चरों में सामान ढोने वाले रजत के पिता सुरेश अपने परिवार का ज्यों-त्यों बोझ ढो रहे थे, लेकिन अब बेटे के इलाज के लिए बाप अपनी किडनी देने के लिए भी तैयार है, परंतु इस इलाज के लिए कुल साढ़े चार लाख का खर्च आने का अनुमान बताया गया है। रजत पालमपुर उपमंडल के गांव कंडबाड़ी के राजकीय स्कूल में जमा एक की शिक्षा ग्रहण कर रहा है। हालांकि प्रदेश सरकार ने भी इस मासूम की मदद की है, लेकिन अभी तक यह धनराशि नाकाफी है, जिसके चलते समाज सेवी संस्था शनि सेवा सदन तथा इलाके के प्रमुख समाजसेवी डा. राम ने भी इस मासूम की जिंदगी बचाने के लिए अपनी तरफ से सहायता देने का ऐलान किया है। गरीब व लाचार बाप सुरेश ने इस मासूम की जिंदगी बचाने के लिए लोगों से भी अपील की है। जिंदगी व मौत के बीच झूल रहे रजत के इलाज के लिए कहीं देर न हो जाए। आपकी छोटी सी मदद इस मासूम की अनमोल जिंदगी को बचा सकती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App