राजीव को ई-पोस्टर एब्स्ट्रैक्ट अवार्ड

By: May 3rd, 2017 12:03 am

ईजीएमसी के चिकित्सक को दक्षिण कोरिया में सम्मान

newsशिमला— आईजीएमसी में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर व डा. राजीव भारद्वाज को अंतरराष्ट्रीय बेस्ट ई-पोस्टर एब्स्ट्रैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ट्रांस कैथेटर थैरेप्यूटिक्स एशिया पैसेफिक इंटरनेशनल कान्फ्रेंस सियोल दक्षिण कोरिया में इस कान्फ्रेंस का आयोजन 25 से 27 अप्रैल को किया गया था। डा. भारद्वाज द्वारा इस कान्फ्रेंस में 25 मरीजों पर आधारित रिसर्च पेपर पेश किया गया। इन मरीजों को डा. विनीत अग्रवाल, एसोसिएट प्रोफेसर, डा. रवि सीनियर रेजिडेंट आर्थोपेडिक की देखरेख में भर्ती किया गया था। सभी मरीज बोन ट्यूमर से पीडि़त थे। दवाओं से भी इनका इलाज संभव नहीं हो पा रहा था। डा. राजीव भारद्वाज ने इनकी फीडिंग आरट्रीज की इंबोलाइजेशन की, जिसके बाद उन्हें दर्द में कुछ राहत मिली। उन्होंने रोशनी देवी पर आधारित पेपर भी प्रस्तुत किया, जिसका दो वर्ष पहले आईजीएमसी में ही डबल वाल्व रिप्लेस किया गया था।  इस महिला को दोबारा से हार्ट अटैक हुआ। डाक्टरों ने तुरंत इसकी सर्जरी की सिफारिश की, मगर यह काफी मुश्किल कार्य था। इस मामले में डा. राजीव भारद्वाज ने आयोटिक वाल्व के आसपास हो रही लीकेज को बिना सर्जरी के बंद कर दिया और रोशनी देवी एकदम ठीक हो गई। वह अब सेहतमंद होकर अपना दैनिक कार्य कर रही हैं। इन सभी मामलों को इंटरनेशनल कान्फ्रेंस के दौरान विभिन्न देशों से आए हार्ट विशेषज्ञों ने खूब सराहा। इससे पहले भी डा. राजीव भारद्वाज को जटिल आपरेशनों के लिए सम्मानित किया जा चुका है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App