रामपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में जल्द मिलेगी एक्स-रे-एंबुलेंस की सुविधा

By: May 30th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर — अब जल्द ही आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर में मरीजों को एक्स-रे और एंबुलेंस की सुविधा मिल सकेगी। इसके चलते, जहां मरीजों को अस्पताल में ही सस्ते दाम में एक्स-रे उपलब्ध होंगे, वहीं निजी क्लीनिकों में भारी भरकम पैसे देने से निजात मिलेगी। आयुर्वेदिक अस्पताल रोगी कल्याण समिति की बैठक सोमवार को एसडीएम रामपुर डा. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में एक साल में अस्पताल के आय-व्यय का ब्यौरा रखा गया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि आरकेएस के पास अभी तक 13 लाख रुपए की राशि जमा हो चुकी है। पिछले साल रोगी कल्याण समिति ने अपने फंड से 4.50 लाख रुपए अस्पताल के विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर खर्च किए हैं। समिति इस वर्ष अस्पताल के विकास पर पिछले साल के मुकाबले अधिक धनराशि खर्च करेगी। इस साल 4.75 लाख रुपए की राशि अस्पताल के विकास पर खर्च की जाएगी। इस अवसर पर बीएमओ ज्ञान ठाकुर, बीडीओ प्रताप चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष मीना कुमारी, संजीव शर्मा और चरण दास सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App