रामलोक मंदिर पुलिस के पहरे में

By: May 11th, 2017 12:20 am

बाबा अमरदेव मारपीट प्रकरण में आरोपी सात ग्रामीण पुलिस रिमांड पर

newsसोलन — बाबा अमरदेव व ग्रामीणों के बीच चल रहे विवाद के बाद पुलिस ने रुढ़ा स्थित रामलोक मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है। मंदिर की सुरक्षा के लिए आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। वहीं बाबा अमरदेव पर हमला करने वाले सातों आरोपियों को जेएमआईसी सोलन के आवास पर पेश किया गया। इन आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बाबा अमरदेव और ग्रामीणों के बीच में उपजा विवाद समाप्त होने में नहीं आ रहा है। यह विवाद आए दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कंडाघाट के युवाओं ने बाबा अमरदेव के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। सैकड़ों लोगों ने इस हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया है। स्थानीय लोगों द्वारा बाबा अमरदेव को गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही है। वहीं रुढ़ा स्थित रामलोक मंदिर की सुरक्षा बुधवार को बढ़ा दी गई है।  रामलोक मंदिर पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा। बाबा और ग्रामीणों के बीच चल रहे विवाद के चलते पुलिस ने यह सुरक्षा तैनात की है। जब तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आ जाती, तब तक यह सुरक्षा  रहेगी। हालांकि फिलहाल बाबा रुढ़ा में नहीं हैं और वह आईजीएमसी शिमला में अपना उपचार करवा रहे हैं। बाबा रुढ़ा में कब तक आएंगे, यह भी कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस पूरे मामले की जांच प्रदेश सीआईडी द्वारा की जा रही है। सीआईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए सात ग्रामीणों को जेएमआईसी सोलन के आवास पेश किया गया था। बुधवार को अवकाश होने की वजह से सभी आरोपियों को फिलहाल दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इसके बाद सभी आरोपियों को शिमला ले जाया गया है। एसपी सोलन अंजुम आरा का कहना है कि बुधवार को रामलोक मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इनका कहना है कि सभी आरोपी ग्रामीणों को दो दिन पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बहरहाल बाबा   और ग्रामीणों में उपजा विवाद समाप्त होता नहीं दिख रहा  है। इस मामले की सीआईडी जांच कर रही है। वहीं ग्रामीणों ने बाबा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हस्ताक्षर अभियान छेड़ दिया है। लोग बाबा को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App