रैली के जरिए नशे के दुष्प्रभाव बताए

By: May 5th, 2017 12:05 am

चंबा —  राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्रों ने विशेष स्वच्छता व भांग उखाड़ो अभियान के तहत गुरुवार को शहर में रैली निकालकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान छात्रों ने लोगों को स्वच्छता को दिनचर्या का हिस्सा बनाने को भी प्रेरित किया। जागरूकता रैली को प्रिंसीपल विकास महाजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पाठशाला परिसर से आरंभ जागरूकता रैली शहर के मेन बाजार से गुजरी। तदोपरांत पाठशाला में छात्रों के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई। नारा लेखन के सीनियर वर्ग में हर्षित ने पहला व संजीव ने दूसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में लव पहले और अमित व नमन संयुक्त तौर से दूसरे स्थान पर रहे। उधर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं ने भी गुरुवार को शहर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु रैली निकाली। शहर के मुख्य बाजार में छात्राओं ने रैली में नारों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। पाठशाला की पिं्रसीपल उर्वशी पुरी ने बताया कि स्वच्छता अभियान को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बहरहाल, गुरुवार को शहर में छात्र- छात्राओं ने जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता व नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App