रोजगार सेवकों की बेमियादी हड़ताल शुरू

By: May 27th, 2017 12:05 am

चंबा —  ग्राम रोजगार सेवक संघ ने मांगों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये के चलते शुक्रवार को जिला के विभिन्न खंडों पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत काम रोको आंदोलन आरंभ करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल आरंभ कर दी है। शुक्रवार को जिला के तमाम विकास खंड कार्यालय के बाहर ग्राम सेवकों ने सरकार की सेवाओं को टर्मिनेट करने की दो टूक के बावजूद मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन की राह अपना ली है। ग्राम रोजगार सेवक संघ का कहना है कि इस मर्तबा मांगें पूरी होने के बाद ही आंदोलन को विराम लगाया जाएगा। ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिला प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि गत 11 मई को बैजनाथ संपन्न राज्यस्तरीय बैठक में सरकार को लंबित मांगों को पूरा करने के लिए 14 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था। मगर बडे खेद का विषय है कि सरकार व विभाग की ओर से मांगों को पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई। जिस कारण ग्राम रोजगार सेवकों को मजबूरन आंदोलन की राह अपनानी पडी है। उन्होंने बताया कि ग्राम रोजगार सेवकों ने चार मांगों को लेकर आंदोलन छेड़ा है। उन्होंने बताया कि ग्राम सेवकों की मुख्य मांगों में सामान काम सामान वेतन, ग्रामीण विकास विभाग में पंचायत सचिवों के रिक्त पदों पर तैनाती, ग्राम रोजगार सेवकों को तीन वर्षों के वित्तीय लाभ और पांच वर्ष से कम अवधि वाले ग्राम रोजगार सेवकों के वेतन में सालाना एक हजार रुपए की बढ़ोतरी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से ग्राम रोजगार सेवकों के हड़ताल पर चले जाने से मनरेगा के कार्यों पर पूर्ण विराम लग गया है। इस हड़ताल से प्रदेश के 70 हजार परिवार प्रभावित हुए हैं। शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल में जिला प्रधान अशोक कुमार के अलावा राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, सोहनलाल, सुभाष कुमार, पूर्ण चंद, मेहर सिंह व रविंद्रा देवी बैठे हैं। उधर, तीसा, पांगी व सलूणी खंडों में भी ग्राम रोजगार सेवक हड़ताल पर चले गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App