लाल बत्ती की ऐंठ

By: May 31st, 2017 12:01 am

( अक्षित, आदित्य, तिलक, रादौर, हरियाणा )

मोदी सरकार ने अंग्रेजी राज की पहचान लाल बत्ती को अंततः सरकारी गाडि़यों से उतरवा कर नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की ‘लाल बत्ती की ऐंठ’ पर करारा प्रहार किया है। और क्या खूब कि अपनी ओर से लाल बत्ती न हटाने की पहल करने वाले नेता, लाल बत्ती हटाने के  आदेश जारी होने के बाद, लाल बत्ती उतारते और फोटो खिंचवाते नजर आए। लाल बत्ती छिन जाने का दुख एक लंबे समय तक लालबत्तीधारियों को कचोटता रहने वाला है। शायद इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री को कहना पड़ा है कि गाड़ी से उतार देने के बाद लाल बत्ती को मन से भी उतारने की जरूरत है। वैसे लाल बत्ती के रौब में जहां नेता और अधिकारी सातवें आसमान पर उड़ते थे, वहीं लाल बत्ती जनता में असुरक्षा का वातावरण पैदा करती थी। इसलिए जनता ने लाल बत्ती की संस्कृति को समाप्त किए जाने का स्वागत किया है। और जो व्यवस्था जनता को भाए, वही सराहनीय है। प्रशासन और जनता के बीच इस तरह से गैप भी कम होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App