वाया जोल कोहटा दौड़ी एचआरटीसी

By: May 16th, 2017 12:05 am

भोरंज —  भोरंजवासियों को उत्पन्न हो रही बस की समस्या का हल हो गया है। उन्होंने आरएम हमीरपुर का आभार व्यक्त किया है। भोरंज के अंतर्गत वाया जोल कोहटा बस न चलने से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था। लोगों ने इस बारे लिखित रूप में आरएम हमीरपुर को शिकायत की थी। बताते चलें कि ग्राम पंचायत धमरोल का गांव जोल कोहटा चारों तरफ से जंगल से घिरा होने के कारण लोग इसे काले पानी का टापू कहते हैं। पिछले कई वर्ष से इस सड़क मार्ग पर एक सरकारी बस चलती है। ड्राइवर और कंडक्टर की मनमर्जी से यह बस कभी सुबह आती है, तो शाम को नहीं चलती है। पिछले चार-पांच दिन से शाम के समय बस वाया जोल कोहटा न जाकर कुटिया से सीधी ही बडैहर चली जा रही थी। ड्राइवर बस को सीधी बडैहर ले जाता था, जबकि कंडक्टर भी जोल का टिकट नहीं काटता था। रोज-रोज बस ड्राइवर की इस मनमानी से लोग तंग आ गए थे और लोगों ने एचआरटसी विभाग के आरएम को लिखित शिकायत की थी। बस को वाया जोल कोहटा चलाने के लिखित निर्देश ड्राइवर और कंडक्टर को देने को कहा था। ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र ने भी यह मामला प्रमुखता से उठाया था। इस पर अमल करते हुए विभाग ने बस को निर्धारित रूट पर चलाने के निर्देश दिए हैं। लोगों ने आरएम हमीरपुर का धन्यवाद किया है। लोगों में में धनी राम, इंद्र राम पठािनया, ध्यान सिंह, लेखराज, देश राज, धर्म चंद, मनजीत सिंह डोगरा, सुरेश कुमार, हेमराज, तुलसी राम, उपप्रधान धमरोल विपिन कुमार, पूर्व प्रधान अश्वनी कुमार, संजय कुमार, प्रवीन चंद, सरोज, सुनील, तुलसी राम आदि उपस्थित रहे। इस संदर्भ में आरएम हमीरपुर अनूप राणा ने बताया कि मेरे पास लिखित शिकायत की है और आज शाम से ही बस वाया जोल कोहटा से होकर निर्धारित रूट पर चल पड़ी है। लोगों को अब असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App