शराब ठेके के विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं

By: May 9th, 2017 12:08 am

newsमंडी —  द्रंग विस की पाली पंचायत के द्रंग स्कूल के पास ही नगरोटा सड़क पर खोले गए शराब के ठेके को लेकर पंचायत की महिलाओं का विरोध बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने सोमवार को मंडी शहर में ठेके के विरोध में प्रदर्शन किया और रोष रैली निकाली। मंडी शहर में किए गए रोष प्रदर्शन में महिला मंडल कुलांदर, महिला मंडल हुल्लू, महिला मंडल पीपली, महिला मंडल पाली एक व दो, महिला मंडल मलोग, महिला मंडल सेरीधार, महिला मंडल टोकरी मसेरन और महिला मंडल नगरोटा की 100 के लगभग महिलाओं ने भाग लिया। ठेके के विरोध में मंडी शहर में नारेबाजी करते हुए प्रशासन से अतिशीघ्र ठेके को बदलने की मांग की। इसके बाद महिलाएं उपायुक्त मंडी से मिलीं और उनसे इस बारे में शीघ्र कार्रवाई करने की गुहार लगाई। इस अवसर पर महिला मंडल प्रधान कुलांदर रचना देवी, महिला मंडल पिपली की प्रधान कमला देवी और पाली की प्रधान कला त्यागी, लता देवी और पंचायत उप प्रधान पवन कुमार ने उपायुक्त को बताया कि जिस जगह पर शराब का ठेका खोला गया है, उसके साथ ही दोनों तरफ स्कूल और मंदिर हैं। इसके साथ ही एक सत्संग भवन भी ठेके के साथ ही है। महिलाओं ने उपायुक्त मंडी से शराब के ठेके को दूसरी जगह बदलने की मांग की है। वहीं उपायुक्त मंडी संदीप कदम ने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि शराब के ठेके को जल्द ही दूसरी जगह बदल दिया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही आबकारी विभाग के अधिकारियों को इस बारे में उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App