सचिव नहीं देखेंगे ग्राम सेवकों का काम

By: May 26th, 2017 12:07 am

newsभरमौर – प्रदेश भर में ग्राम रोजगार सेवकों की शुक्रवार से आरंभ होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल से ठीक पहले पंचायत सचिवों व सहायकों ने सरकार को जोरदार झटका दे दिया है। जिसके तहत पंचायत सचिवों व सहायकों ने ग्राम रोजगार सेवकों का कार्यभार लेने में अपनी असमर्थता जाहिर की है। लिहाजा पंचायत सचिव व सहायक संघ ने गुरुवार को स्पष्ट करते दो टूक कहा है कि उन्हें अगर कार्यभार सौंपा जाता है तो किसी प्रकार के विलंब के लिए वे जिम्मेदार नहीं होंगे। बहरहाल, पंचायत सचिवों व सहायकों के इस ऐलान के बाद अगर उन्हें ग्राम रोजगार सेवकों का कार्यभार नहीं सौंपा जाता है तो ग्रामीण विकास की रफ्तार भी प्रदेश भर में पूरी तरह से थम जाएगी। जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव-सहायक संघ भरमौर की एक अहम बैठक गुरुवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में संपन्न हुई है। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सरदार सिंह ने की। इस दौरान सरकार द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों के हड़ताल पर जाने के बाद पंचायत सचिवों और सहायकों को इनका कार्यभार सौंपने के आदेशों पर गहनता के साथ मंथन किया गया। संघ का कहना है कि मौजूदा समय में पंचायत सचिव व सहायक कार्य के बोझ तले दब के रह गए है। इस स्थिति में अगर अब उन्हें ग्राम रोजगार सेवकों का भी कार्यभार सौंप दिया जाता है। तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में ग्राम रोजगार सेवक अपनी मांगों के पूर्ण न होने के चलते सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस स्थिति में पंचायतों में होने वाले विकास कार्य सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। वहीं पंचायत राज मंत्री ने ग्राम रोजगार सेवकों की हड़ताल को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है और हड़ताल पर जाने की स्थिति में इनके खिलाफ  ठोस कार्रवाई करने की कह डाली है। इस बीच अब पंचायत सचिवों व सहायकों ने भी खुद पर कार्य बोझ अधिक होने का हवाला देते हुए कार्यभार संभालने में अपनी असमर्थता जाहिर कर दी है। इसी मामले को लेकर संघ की ओर से गुरुवार को खंड विकास अधिकारी भरमौर को एक ज्ञापन भी सौंप दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App