समारोह में शराबनवाजी

By: May 26th, 2017 12:01 am

( राकेश परमार, सोलन )

देवभूमि हिमाचल में त्योहारों, समारोहों की अपनी एक अनूठी पहचान है। लिहाजा साल भर विभिन्न उत्सवों, मेलों व त्योहारों के अलावा पारिवारिक समारोह चलते ही रहते हैं। इसके साथ ही इन विशेष अवसरों पर हिमाचली पकवानों का खासा महत्त्व रहता है, लेकिन शायद समाज की कोई भी परंपरा नकारात्मक पक्षों के बिना पूरी नहीं हो पाती। ऐसे में इन अवसरों पर मदिरापान की जो अजीबोगरीब सी प्रथा शुरू हुई है, वह आमतौर पर इनमें खलल डालती रहती है। वस इतना ही नहीं, इस प्रथा में विस्तार के तौर पर आजकल समारोह वाले घर में शराबनवाजी के लिए अलग से टैंट लगाकर बखूवी स्टाल सजते हैं। इसके बाद शराब पीकर किस कद्र खुशी के पलों में हुड़दंग की खटास घोली जाती है, यह बताने की जरूरत नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वास्तव में यह अनैतिक व खर्चीली प्रथा इतनी जरूरी है। अगर सच में इसकी जरूरत नहीं है, तो अब इस पर विराम लगना चाहिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App