सरकाघाट-नगरोटा में खूनी संघर्ष

By: May 17th, 2017 12:20 am

जुकैंन पंचायत में बड़े भाई पर तलवार से किया जानलेवा हमला, हाथ की नसें कटीं

newsपटड़ीघाट, सरकाघाट— उपमंडल की जुकैंन पंचायत में दो भाइयों के बीच हुए हमले में तलवारें चल गईं।  आरोप है कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर तलवार से हमला कर दिया। झगड़े में बड़ा भाई बुरी तरह घायल हो गया और हमीरपुर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। बताया जा रहा है कि झगडे़ में बड़े भाई के हाथों की नसें कट चुकी हैं। पुलिस को लिखवाई शिकायत में बड़े भाई भूमि चंद (42) पुत्र महाजन राम ने कहा है कि उसका छोटा भाई उसे व उसके परिवार पर अभद्र टिप्णियां कर रहा था। प्रातः 7 बजे के करीब जब उसकी बर्दाश्त की हद टूट गई तो उसने छोटे भाई को अभद्र भाषा का प्रयोग  बंद करने को कहा। यह  सुनते ही उसका 36 वर्षीय छोटा भाई तैश में आ गया और उसने तलवार से बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। तलवार से हमला होते देख भूमि चंद ने अपने दोनों हाथ रख कर खुद को बचाने की कोशिश की और तलवार की धार से उसके दोनों हाथ जख्मी हो गए और उनकी नसें कट गईं।  डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है।

कबाड़ी में पुश्तैनी जमीन की खातिर पंगा , निशानदेही के दौरान दो गुटों में चले गंडासे

नगरोटा बगवां— नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन के अंतर्गत साथ लगते कबाड़ी में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब जमीनी निशानदेही के लिए गए राजस्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस बल के सामने ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक ओर से चले गंडासे से रवि कुमार की अंगुलियां कट गईं। लंबे समय तक चले इस खूनी खेल को कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस ने रोका । घायलों को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कालेज ले जाया गया। गौर हो कि कबाड़ी के ही एक व्यक्ति ने अपनी मिलकीयती पुश्तैनी जमीन की निशानदेही के लिए राजस्व विभाग से अपील की थी, जिस कारण स्थानीय तहसीलदार नरेश शर्मा के नेतृत्व में विभाग के अधिकारी मंगलवार को मौके पर पहुंचे थे । इसी दौरान जमीन में बाकायदा हिस्सेदार दूसरे पक्ष के बीच शुरू हुई कहासुनी उस हद तक पहुंच गई कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई । यह सब प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में हुआ । मामले की जांच कर रहे थाना के अधिकारी अशोक राणा ने बताया कि सभी का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है तथा डाक्टरी   रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App