सीएम के पास पहुंचा वैली ब्रिज

By: May 15th, 2017 12:05 am

भुंतर  —  पिछले कई सालों से परेशानी का सबब बने भुंतर के वैली ब्रिज का मामला फिर प्रशासन के दरबार जा पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने उक्त पुल का निर्माण कार्य तेजी से करने की गुहार लगाई है, ताकि यहां से गुजरने वाले लोगों को राहत मिल सके। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में शहरवासियों ने बताया कि भुंतर वैली ब्रिज के जाम से स्थानीय जनता के साथ पर्यटकों, स्कूली बच्चों, सरकारी कर्मचारियों व किसानों-बागबानों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जनता ने पुल के निर्माण के लिए मांग की है। वहीं, पारला भुंतर गड़सा- मणिकर्ण चौक में आम जनता व स्कूली बच्चों के साथ गाडिय़ों की आवाजाही बढऩे से यहां दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। गाडिय़ों की रफ्तार कम करने के लिए यहां जेब्रा क्रोसिंग (स्पीड ब्रेकर) लगवाना अनिवार्य है और इसी स्थान पर जनता ट्रैफिक चौक बनाने की मांग कर रही है। स्थानीय प्रतिनिधियों और शहरवासियों प्रेम वर्धन, रणजीत सिंह, भूपेंद्र जम्वाल, सतीश कुमार, मेघ सिंह आदि ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने पुल को लेकर बजट तो मंजूर किया है और इसका कार्य भी एजेंसियों को दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद कार्य अभी तक आरंभ नहीं हुआ है। वहीं कृषि-बागबानी सीजन व पर्यटक सीजन के चरम पर पहुंचने के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उधर, कुल्लू के उपायुक्त यूनुस का कहना है कि पुल के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए जाएंगे , ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App