सौ स्टूडेंट्स पर ही एंट्रेंस सेंटर

By: May 16th, 2017 12:01 am

पीजी को संख्या पूरी न होने पर लगाने होंगे शिमला के चक्कर

धर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने स्नातकोत्तर के सभी विषयों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा जरूरी कर दी है। बिना प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को पीजी कक्षाओं में दाखिला नहीं मिल सकेगा। वहीं अब प्रदेश के उम्मीदवारों को एंट्रेंस टेस्ट के लिए शिमला के चक्कर लगाने होंगे। विवि के नियमों के तहत एक परीक्षा केंद्र में एक विषय पर 100 छात्र न होने पर एंट्रेंस सेंटर प्रदान नहीं किया जाएगा। ऐसे में विवि के नियम से हजारों छात्रों को परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। पीजी कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा के लिए एक विषय में एक सौ छात्र आवेदन भी नहीं कर पाते हैं। इससे अब एक सौ से कम आवेदन होने पर सीधे ही उन्हें शिमला में प्रवेश परीक्षा देने के लिए जाना होगा। वहीं हिमाचल प्रदेश के एकमात्र क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र खनियारा धर्मशाला में भी सैकड़ों छात्र पीजी कार्यक्रम के लिए आवेदन करते हैं। हालांकि रीजनल सेंटर में चलने वाले कई कार्यक्रमों के लिए एक सौ व इससे अधिक आवेदन नहीं पहुंच पाते हैं, तो उम्मीदवारों को रीजनल सेंटर खनियारा धर्मशाला में प्रवेश परीक्षा देने के बजाय टेस्ट देने के लिए शिमला ही जाना पड़ेगा। क्षेत्रीय केंद्र में कांगड़ा के अलावा हमीरपुर, चंबा, लाहुल-स्पीति, कुल्लू और मंडी के छात्र भी पढ़ाई के लिए आते हैं। उक्त छात्रों को भी रीजनल सेंटर में दाखिला प्राप्त करने से पहले शिमला के चक्कर लगाने पड़ेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App