हमीरपुर पर बरसे 40 करोड़

By: May 12th, 2017 12:10 am

newsnewsहमीरपुर  —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के भवन की आधारशिला रखी। भूमि चयन के चलते लंबे समय से लटके इस भवन के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने हमीरपुर दौरे के दौरान 40 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण किए। उन्होंने 1.69 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जिला न्यायवादी कार्यालय भवन, राजकीय पोलीटेक्नीक हमीरपुर के परिसर में क्रमशः 4.51 करोड़ तथा 2.31 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित लड़कों व लड़कियों के छात्रावासों के उद्घाटन किए। उन्होंने कोट तथा चौरी में क्रमशः 62 लाख तथा 59.44 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भी लोकार्पण किए। मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के दडूही में 25 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड की आधारशिलाएं रखीं। उन्होंने सुजानपुर के चमियाणा में 21.35 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले खेल के मैदान के निर्माण की आधारशिलाएं रखीं। मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर परिवहन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली, मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल, पूर्व विधायक अनिता वर्मा, कुलदीप पठानिया, राज्य आपदा प्रबधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव उर्मिल ठाकुर, एपीएमसी के अध्यक्ष प्रेम कौशल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App