हमीरपुर में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज

By: May 27th, 2017 12:10 am

newsहमीरपुर  —  शहर के अंतरिक्ष मॉल में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीसी हमीरपुर रुपाली ठाकुर ने किया। आयोजन स्थल पर पहुंचने पर अंतरिक्ष मॉल की एमडी पूजा ढटवालिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। प्रतियोगिता हमीरपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा करवाई जा रही है। शिविर में हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव यशपाल राणा मौजूद रहे। इसके साथ ही हमीरपुर टेबल टेनिस के उपप्रधान अभिनव कालिया, पूजा ढटवालिया, मस्तराम डलैल, सुमित वर्मा, राकेश डोगरा, जगन्नाथ व विशाल जम्वाल ने कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यातिथि एडीसी रुपाली ठाकुर ने कहा कि टेबल टेनिस की पहल सराहनीय है। इस तरह के आयोजन से युवाओं में छिपी प्रतिभा बाहर आएगी। उन्होंने इस आयोजन के लिए टेबल टेनिस एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा हमीरपुर से टेबल टेनिस में खिलाडि़यों को तराशा जा रहा है। खिलाड़ी यहां से चयनित होकर राज्य स्तर व राष्ट्र स्तर पर हमीरपुर का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान उन्होंने शिविर के शुभारंभ पर पहुंचे टेबल टेनिस खिलाडि़यों को टी-शर्ट व वैट दिए। वहीं, खिलाडि़यों के साथ आए उनके अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के सचिव यशपाल राण ने बताया कि टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया व स्टैग इंटरनेशनल द्वारा 2010 तक दस लाख खिलाड़ी पूरे भारत से तैयार करने की मुहिम चलाई है। इस संदर्भ में हमीरपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन ने अंतरिक्ष मॉल में कैंप लगाकर अपना योगदान दिया है। यह कैंप 26 मई से लेकर 30 मई तक आयोजित होगा। एसोसिएशन के प्रधान सुनील ठाकुर व सचिव विशाल अरविंद ढटवालिया ने हमीरपुर के नए खिलाड़ी ढूंढने का सराहनीय कदम उठाया है। यशपाल राणा सचिव हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस ने बताया कि हमीरपुर की नई कार्यकारिणी जनवरी, 2017 में गठित हुई थी। कम समय में यह कदम सराहनीय है।

इन स्कूलों ने लिया हिस्सा

शिविर में विभिन्न स्कूलों हिम अकादमी, जीपीएस, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, आशियाना पब्लिक स्कूल अणु के 50 बच्चों ने भाग लिया। इन बच्चों को कैंप में पांच दिन तक नेशनल कोच प्रशिक्षित करेंगे। कैंप का उद्घाटन समारोह में स्कूलों से बच्चों के साथ आए अध्यापकों अजेश कुमार, अभिनव कालिया, सुनीता, पूजा शर्मा, रीता को भी सम्मानित किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App