होली-न्याग्रां सड़क को एक करोड़

By: May 27th, 2017 12:05 am

होली —  हाइड्रो प्रोजेक्ट के हैवी वाहनों से बदहाल हो चुकी कीं-नाला से न्याग्रां तक की सड़क पर एक करोड़ रुपए से मरहम लगाया जाएगा। परियोजना प्रबंधन की ओर से सड़क की मरम्मत हेतु एक करोड़ की राशि पीडब्ल्यूडी को दी है। जिस पर विभाग ने टेंडर प्रक्रिया आयोजित कर कार्य ठेकेदार को सौंप दिया है। बहरहाल लोक निर्माण विभाग की इस कवायद के बाद न्याग्रां सड़क पर दौड़ने वाले हलके वाहन चालकों को भी राहत मिलने की उम्मीद पैदा हो गई है। जानकारी के अनुसार कीं-नाला से न्याग्रां तक की सड़क को चकाचक करने की कवायद आरंभ कर दी गई है। इस कड़ी में सड़क की रिपेयर के साथ-साथ रिटेनिंग वाल, क्रेट वर्क का काम किया जाएगा। वहीं सड़क के उक्त हिस्से के संवेदनशील प्वाइंट्स पर एक किलोमीटर के हिस्से में क्रैश बेरीकेड्स लगाए जाएंगे। वहीं सड़क की वियरिंग के अलावा चिन्हित स्थानों पर टायरिंग की जाएगी। उधर, खबर की पुष्टि करते हुए लोक निर्माण विभाग के होली स्थित सहायक अभियंता अजय नाग ने बताया कि सड़क को चकाचक करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने दावा किया है कि एक-डेढ़ माह के भीतर इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में न्याग्रां सड़क की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है। जिसके चलते वाहन मालिकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालांकि अजय नाग के यहां पर सहायक अभियंता के पद पर कार्यभार संभालने के बाद सड़कों की हालत को सुधारने की दिशा में बड़े पैमाने पर कार्य आरंभ हुआ है। इस कड़ी में त्यारी पुल स्थित सड़क के खतरनाक प्वाइंट को भी चकाचक कर दिया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App