34 वार्डः 16 को वोट, 17 को गणना

By: May 30th, 2017 12:05 am

शिमला – नगर निगम शिमला के चुनाव का ऐलान हो गया है। नगर निगम चुनाव के लिए 16 जून को मतदान होगा, जबकि 17 जून को मतों की गणना होगी। चुनाव के लिए जारी प्रारूप मतदाता सूची में कई वोटरों के नाम गायब होने के बाद छह मई को संशोधित मतदाता सूची जारी की गई थी, मगर इस मतदाता सूची पर भी राजनीति दलों ने गड़बडि़यों के आरोप लगाए। मतदाता सूची में दुरुस्ती के चलते नगर निगम चुनाव की तिथि टाल दी गई थी। ऐसे में चुनाव की तिथि निर्धारित होने से राजनीतिक दलों की मांग पूरी हो गई है। चुनाव के लिए 34 वार्डों में जंग होगी, जिसमें भराड़ी, रूल्दू भट्टा, कैथू, अनाडेल, समरहिल, टुटू, मज्याठ, बालूगंज, कच्चीघाटी, टुटीकंडी, नाभा, प्ऊागली, कृष्णनगर, रामबाजार, लोअर बाजार, जाखू, बैनमोर, ईंजनघर, संजौली चौक, अप्पर ढली, लोअर ढली, शान्ति बिहार, भट्टाकुफर, सांगटी, मल्याणा, पंथाघाटी, कसुम्पटी, छोटा शिमला, विकासनगर, कंघनाघाट, पटयोग, न्यू शिमला, खलीनी व कनलोग शामिल है।

महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड

भराड़ी, समरहिल, बालूगंज, जाखू, बेनमोर, ईंजनघर, अप्पर ढली, शांति बहार, भट्टाकुफर, सांगटी, छोटा शिमला, कंगनाघाट, पटयोग व कनलोग शामिल है।

अनारक्षित वार्ड में ये है शामिल

अनारक्षित वार्ड में रूल्दू भट्टा, कैथू, टुटू, मज्याठ, कच्चीघाटी, टूटीकंडी, राम बाजार, लोअर बाजार, संजौली चौक, लोअर ढली, मल्याणा, पंथाघाटी, कुसुम्पटी, न्यू शिमला वार्ड शामिल है।

अनुसूचित जाति महिला को आरक्षित वार्ड

अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित वार्डों से अनाडेल, नाभा व विकास नगर वार्ड शामिल है। अनुसूचित जाति के लिए फागली, कृष्णा नगर और खलिनी वार्ड को आरक्षित किया गया है।

जल्द जारी होगी वोटर लिस्ट

चुनावों जल्द ही वोटर लिस्ट जारी होगी। प्रारूप मतदाता सूची में 63 हजार के करीब वोटर दर्शाए गए थे। इसके पश्चात संशोधित वोटर लिस्ट में मतदाताओं की संख्या 88, 168 के करीब दर्शाई गई थी। इसमें 47,427 पुरुष व 40427 महिलाएं शामिल थी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App