5 साल से चल रही बस बंद

By: May 23rd, 2017 12:05 am

कुल्लू – भले ही सरकार ने स्कूल के बच्चों को निःशुल्क बस सेवा का प्रावधान किया हो, लेकिन इसका फायदा बच्चों को मिल भी रहा है या नहीं। शायद इससे संबंधित मंत्री भी अनभिज्ञ हैं। हैरानी की बात है कि जिन रूटों पर एचआरटीसी की बस लंबे अरसे से चलती भी थी उसे  बंद कर विद्यार्थियों को परेशानी में डाल दिया है।  ऐसा एक रूट बंद करने का कारनामा प्रदेश के सबसे कमाऊ डिपो कुल्लू में देखने को मिल रहा है। एचआरटीसी निगम प्रबंधन ने भुंतर से बरशैणी चलने वाली एक बस को पिछले कुछ दिनों से बंद कर दिया है। हालांकि यह बस पिछले एक-डेढ़ दशक से नियमित रूप से रूट पर चल रही थी, लेकिन इसे क्यों बंद किया गया, घाटी की जनता परेशान है। यह बस भुंतर से  सुबह आठ बजे बरशैणी के लिए चलती थी, इसमें छलाल, कटागला, कसोल, रशोल, चोझ और गोच के  बच्चे मणिकर्ण स्कूल पढ़ने जाते थे। इन बच्चों को अब बस बंद होने से निजी बसों में भरकम किराया देकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। यही नहीं कई बार ये बच्चे स्कूल के लिए देरी से भी पहुंच रहे हैं।  मणिकर्ण स्कूल के प्रधानाचार्य योगराज कौशल, अभिभावक तुलसी राम सहित अन्य लोगों का कहना है कि सुबह आठ बजे भुंतर से बरशैणी चलने वाली एचआरटीसी की बस को बंद कर दिया गया है। इससे खासकर स्कूली छात्र परेशान हैं। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय पहले इस रूट पर चलने वाली निगम की बस को निगम प्रबंधन ने और रूट पर भेजा है और यहां के लिए केलांग डिपो की बस चला रखी थी। जैसे ही रोहतांग खुला केलांग डिपो की बस को केलांग भेजा गया और भुंतर-बरशैणी के रूट को बंद किया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App