अंबाला में 129338 गटकेंगे पोलियो खुराक

By: Jun 29th, 2017 12:02 am

अंबाला— राष्ट्रीय उप पल्स पोलियो अभियान के तहत जिला में दो  जुलाई को शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के 129338 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। यह खुराक देने के लिए जिला में 868 पोलियो बूथ स्थापित किए  जाएंगे, जिनमें से 600 ग्रामीण क्षेत्रों में और 268 शहरी क्षेत्रों में बनाए गए हैं। एसडीएम सतेंद्र सिवाच ने बुधवार को एडीसी कार्यालय में पल्स पोलियो अभियान के प्रबंधों को लेकर आयोजित अधिकारियों की एक बैठक में बताया कि ईंट भट्ठों,  झुग्गी-झोपडि़यों, स्टोन क्रशर, पोल्ट्री फार्म, डेरा और निर्माण स्थलों पर बच्चों को यह खुराक पिलाने के लिए 50 मोबाइल टीमें भी तैयार की गई हैं। इसी प्रकार जिला के तहत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, ऐसे धार्मिक स्थल जहां श्रद्धालुओं का आवागमन अधिक है तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला में हाई रिस्क एरिया की पहचान करके वहां टीकाकरण पर विशेष बल दिया जाएगा और ऐेसे 245 स्थानों की पहचान की गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App