अक्षय मैरिज पैलेस में नवाजीं विभूतियां

By: Jun 12th, 2017 12:05 am

नगरोटा बगवां  —  नगरोटा बगवां के अक्षय मैरिज पैलेस में रविवार को सेवा भारती का परिवार मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सतीश कौशल ने की, जबकि विपिन चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सेवा भारती की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सचिव संतोष सोनी ने बताया कि निर्धन व अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सहायता देने के लिए डगशाई, वाशिंग कुल्लू व मंडी में छात्रावास स्थापित किए गए हैं, जहां छात्रों को निःशुल्क रहने व खाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, समरसता व सेवा से सामाजिक परिवर्तन लाने हेतु सेवा भारती कृतसंकल्प है । उन्होंने नगरोटा बगवां में सेवा भारती द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सेवा भारती क्षेत्र में दो बाल संस्कार शालाएं तथा अलग-अलग गांव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चलाकर भावी पीढ़ी को सुसंस्कृत करने में जुटी है, वहीं लोगों को संस्कारों की शिक्षा देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने में भी अपनी महती भूमिका निभा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सेवा भारती की एंबुलेंस सेवा ग्रामीण क्षेत्र में कारगर सिद्ध हुई है। इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जबकि संस्था ने क्षेत्र की उन विभूतियों को भी सम्मानित किया, जो समाज में सेवा कार्यों में आर्थिक रूप से सहयोगी बनें। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष स्वर्णा वालिया, उपाध्यक्ष बलराम पुरी, घनश्याम वर्मा, केदारनाथ बस्सी, कपिल, कायस्था, रणवीर सिंह पठानिया  कुलदीप गुलेरिया, ओपी कायस्था, सुरेंद्र मेहता, केके गुप्ता, पवनेंद्र गुप्ता, प्रिंस, अश्वनी गिल, वीना महाजन, मानिक सोनी, नीलम गुप्ता व सरिता  आदि उपस्थित रहीं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App