अजय ने नोटों से भरा पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी

By: Jun 12th, 2017 12:05 am

डलहौजी  —  शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में कार्यरत अजय ने पर्यटक जोड़े को नोटों से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से एक पर्यटक जोड़ा डलहौजी घूमने आया हुआ था। शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद पर्यटक महिला पर्स कुर्सी पर भूल गई। रेस्टोरेंट में काम करने वाले अजय की नजर पर्स पर पड़ी, तो उसने मालिक के हवाले कर दिया। एक घंटे बाद परेशान पर्यटक पर्स को ढूंढते वापस रेस्टोरेंट में पंहुचे। अजय कुमार ने पहचान बताने के बाद नोटों से भरा पर्स पर्यटक जोड़े को लौटा दिया। पर्स में दस हजार की नकदी के अलावा अन्य कई ऐसे जरूरी दस्तावेज थे जिनके गुम होने से उन्हें परेशानी पैदा हो सकती थी। उन्होंने अजय का पर्स लौटाने पर धन्यवाद किया और कहा कि हिमाचल ईमानदार राज्य है इसकी मिसाल अजय ने पेश की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App