अभी तक नहीं मिले प्रमाण पत्र

By: Jun 13th, 2017 12:01 am

जमा दो रिजल्ट के 50 दिन बाद भी छात्र कर रहे इंतजार

धर्मशाला —  जमा दो के छात्रों का वार्षिक परीक्षा परिणाम तो अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में निकल गया, पर मूल प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बन पाए हैं। छात्रों तक पहुंचना तो दूर अभी शिक्षा बोर्ड में ही नहीं पहुंच पाए हैं। हालांकि परीक्षा परिणाम को निकले हुए करीब 50 दिन होने को हैं। आलम यह है कि शिक्षा बोर्ड ने रिवैल्यूएशन का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है, लेकिन छात्रों को उसके नंबर मूल प्रमाण पत्र देने के बाद ही पता चल पाएंगे। इतना ही नहीं, विद्यार्थियों को एंट्रेंस एग्जाम में भी मूल प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए नहीं मिल पा रहे हैं। इससे छात्रों के बीच परेशानी का माहौल बना हुआ है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो का परीक्षा परिणाम तो 25 अप्रैल को निकाल कर छात्रों को बड़ी राहत प्रदान कर दी थी, लेकिन उसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाया। हैरत की बात तो यह है कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड स्वयं ही इन छात्रों से रिवैल्यूएशन का रिजल्ट लेने के लिए पहले मूल प्रमाण पत्र जमा करवाने की शर्त लगा रहा है, जबकि बोर्ड ने अभी वार्षिक परीक्षा परिणाम के प्रमाण पत्र भेजे ही नहीं हैं। ऐसे में रिवैल्यूएशन में पास होने वाले छात्रों को भी अगली कक्षा की तैयारी करने के बजाय पिछली कक्षा की कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट की तैयारी करनी पड़ रही है। बोर्ड प्रशासन का दाबा है कि एक दो दिनों के भीतर बोर्ड में ये प्रतियां पहुंच जाएंगी, जिसके बाद उन्हें स्कूलों को भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।  ऐसे में इस प्रक्रिया को पूरा होने और छात्रों तक ओरिजनल मार्क्स लिस्ट पहुंचने में करीब एक सप्ताह और लग सकता है। उधर, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव शुभकरण सिंह का कहना है कि शिक्षा बोर्ड गुरुवार तक  मूल प्रमाण पत्र स्कूलों को भेज देगा। बोर्ड प्रशासन इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए प्रयास कर रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App