अमृतसर के बसंत ने पटका अशोक

By: Jun 7th, 2017 12:05 am

चमोली छिंज मेले में एक घंटे तक चला कड़ा मुकाबला

राजा का तालाब – जय बाबा पीर चमोली का वार्षिक छिंज मेला सोमवार देर रात  को संपन्न हो गया। छिंज मेला का आकर्षण बेहतरीन कुश्तियां, लाजवाब  मंच संचालन  द्वारा दर्शकों का मनोरंजन करना रहा। दर्शकों की भारी भीड़ के बीच हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान के पहलवानों ने दांव पेचों से एक-दूसरे को धूल चटाने के लिए अपना दमखम दिखाया। बाबा पीर के मंदिर में झंडा रस्म और पूजा अर्चना के बाद मेला कमेटी के सदस्य प्रधान व मंदिर पुजारी जल्ला राम की अगवाई में दंगल स्थल पर पहुंचे। दंगल कमेटी प्रधान जल्ला राम  ने हरी झंडी दिखाकर दंगल का शुभारंभ किया। दंगल में छोटी माली की कुश्ती ऋषि जालंधर  व सुरेश  पहलवान दिल्ली के बीच में हुई।  कुश्ती में आधे घंटे से ज्यादा जोर आजमाइश के बाद ऋषि पहलवान  ने सुरेश पहलवान को धोबी पटका देकर छोटी माली को अपने नाम किया। इस दौरान बड़ी माली में बसंत पहलवान अमृतसर  का मुकाबला  अशोक पहलवान माछीवाड़ा के बीच हुआ।  लगभग एक घंटे की जबरदस्त कुश्ती के बाद बसंत ने अशोक पहलवान को हराया। प्रबंधक कमेटी ने नकद इनामों से  पहलवानों को सम्मानित किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App