आंगनबाड़ी केंद्रों की जांची व्यवस्था

By: Jun 2nd, 2017 12:10 am

newsधर्मशाला —  पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में इस समय 18 हजार 925 आंगनबाड़ी केंद्र कार्य कर रहे हैं, जिसमें से प्रदेश में 1802 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित किया जा चुका है। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसमें बच्चों को खेलने के झूले व खिलौनों सहित अन्य कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में गुरुवार को मानव संसाधन विकास संबंधी स्थायी संसदीय समिति ने अपने हिमाचल प्रवास के पहले दिन धर्मशाला के समीप विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा किया। यहां दी जा रही सुविधाओं, सेवाओं एवं अन्य गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अांगनबाड़ी केंद्र दाड़नू, अपर दाड़ी व जटेहड़ का निरीक्षण किया। इसके साथ ही समिति ने प्रदेश में दी जा रही सुविधाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।  इसके साथ ही समिति के सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों व उनकी माताओं से भी बातचीत की और केंद्रों में बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार एवं अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली।   इस अवसर पर सांसद बसावाराज पाटिल ने जटेहड़ आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व महिलाओं को संबोधित करते हुए बच्चों को देश की अमूल्य संपदा बताया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक मानसी सहाय ठाकुर ने समिति सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें महिला एवं बाल विकास के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों के बारे में अवगत करवाया।  उन्होंने कहा कि जन्म के समय बाल लिंगानुपात में सुधार लाने की दिशा में विभाग द्वारा ‘मुस्कान’ कार्यक्रम शुरू किया गया।  इस मौके पर सांसद विशंबर प्रसाद निशाद, निहाल चंद चौहान, विजय चंद्र बर्मन, पीके श्रीमथी टीचर, नीलम सोनकर, कोठापाली गीथा, केएन रामाचंद्रण, भैरों प्रसाद मिश्रा, रामाचंद्रण मल्लापली, राज्य सभा के संयुक्त सचिव केपी सिंह, राज्य सभा के निदेशक महेश तिवारी, डब्ल्यूसीडी के संयुक्त निदेशक राजेश कुमार, के मॉसिस चेलाई, आस्था सक्सेना, आईसीडीएस के निदेशक केबी सिंह, फूड न्यूट्रीशन बोर्ड के निदेशक एमके सिंह, उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा, जिला परियोजना अधिकारी तिलक राज अचार्य व सीडीपीओ धर्मशाला तारा चंद ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App