आईआईटी के अधूरे सर्वेक्षण पर एयरपोर्ट अथारिटी का मोहभंग

By: Jun 9th, 2017 12:01 am

भुंतर —  आईआईटी रूड़की के इंजीनियरों द्वारा प्रदेश के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर के विस्तार प्रोजेक्ट का किया गया अधूरा सर्वेक्षण कार्य दूसरी एजेंसी को मिल सकता है। आईआईटी रूड़की के इंजीनियरों द्वारा किए गए सर्वेक्षण में जो खामियां निकली थीं, उसका एयरपोर्ट अथॉरिटी जल्द ही दोबारा सर्वेक्षण करवाएगी। कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट के नए निदेशक एए अन्सारी ने गुरुवार को ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत में इसका खुलासा करते हुए संकेत दिए कि यह कार्य दूसरी एजेंसी को भी दिया जा सकता है। बुधवार को भुंतर एयरपोर्ट का के सातवें निदेशक के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद  ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ मुलाकात में उन्होंने कहा कि आईआईटी के इंजीनियरों से इस सर्वेक्षण को पूरा करने का आग्रह किया गया है, लेकिन रूड़की की टीम के न आने पर अन्य एजेंसियों को भी यह कार्य दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विस्तार प्रोजेक्ट के लिए प्रदेश सरकार की ओर से की जाने वाली प्रक्रिया करीबन पूरी कर ली गई है और शेष औपचारिकताओं को भी पूरा किया जा रहा है। बता दें कि लगभग 500 करोड़ के महत्त्वाकांक्षी एयरपोर्ट विस्तार प्रोजेक्ट पर केंद्र और प्रदेश सरकार एक दूसरे पर निशाना भी साधते रहे हैं। एयरपोर्ट विस्तार के तहत रन-वे को बढ़ाया जाना है तो साथ ही दरिया को अंडरग्राउंड करने या दरिया का रुख बदले जाने की योजना है। इसी का विस्तृत सर्वेक्षण दो साल पहले आईआईटी रूड़की ने किया था, लेकिन बाद में एयरपोर्ट अथारिटी ने सर्वेक्षण के कुछ बिंदुओं पर सवाल खड़े किए थे। एयरपोर्ट अथारिटी के मुताबिक सर्वेक्षण टीम ने गूगल अर्थ मैप से कुछ बिंदु दर्शाए थे, लेकिन वास्तव में जमीन पर उक्त बिंदु थे ही नहीं। इसके बाद आईआईटी से दोबारा सर्वेक्षण की प्रक्रिया को करने का आग्रह किया था, लेकिन सूत्रों की मानें तो आईआईटी ने अबकी बार सर्वेक्षण की फीस में इजाफा कर दिया है। आईआईटी के इस रुख के बाद एयरपोर्ट अथारिटी भी दूसरी एजेंसियों ने इस सर्वेक्षण को पूरा करवाने का मन बना रही है। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि जो सर्वेक्षण प्रक्रिया बची है, उसे आईआईटी के अलावा अन्य एजेंसियों से भी पूरा करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट विस्तार एयरपोर्ट अथारिटी की पहली प्राथमिकता है और इससे कुल्लू-मनाली के पर्यटन को सीधा लाभ मिलने के अलावा दूसरे सामरिक फायदे भी होंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App