आईटीबीपी जवान के खाते से उड़ाए 3.90 लाख

By: Jun 26th, 2017 12:15 am

रामपुर का कर्मचारी ऑनलाइन ठगी का शिकार, मिनी स्टेटमेंट निकाली तो उड़ गए होश

newsरामपुर बुशहर – साइबर क्राइम ने इस बार आईटीबीपी के जवान को निशाना बनाया है। ज्यूरी में आईटीबीपी में कार्यरत राजेश के खाते से तीन लाख 90 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। ये पैसे किसी बिहार के उत्कृष कृष्णा के खाते में अलग-अलग दिन ट्रांसफर किए गए। जवान राजेश को उस समय पता चला जब वह एटीएम से पैसे निकालने गया, लेकिन तय राशि जब नहीं निकली तो उसने मिनी स्टेटमेंट निकाली तो उससे पता चला कि उसके खाते में केवल 1285 रुपए शेष रह गए हैं। यह देखकर राजेश के होश उड़ गए। उसकी अधिकांश  जमा पूंजी गायब थी। अब राजेश ने इस बारे में पुलिस में शिकायत की है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर इतनी राशि कैसे बिना किसी सूचना दिए खाते से निकल गई। खाते से पैसे निकालने का पूरा मामला जून का है। आईटीबीपी जवान ने झाकड़ी पुलिस थाना में दी रिपोर्ट में कहा है कि बिहार के उत्कर्ष कृष्णा नाम के खाते में 3.90 लाख रुपए की राशि फर्जी तरीके से ऑनलाइन अलग-अलग तारीखों को ट्रांसफर की है। सबसे पहले पहली जून को खाते से 1.20 लाख रुपए ऑनलाइन गायब किए हैं। इसके बाद छह जून को 80 हजार रुपए ऑनलाइन उड़ाए गए हैं। कुल 3.90 लाख रुपए का चूना लगाया गया है। राजेश ने बताया कि जब वह छुट्टियों में घर जा रहा था तो उसने अपने खाते से दस हजार रुपए एटीएम से निकाले थे। इसके बाद जब वह छुट्टियों से लौटा तो उसने एटीएम से पैसे निकालने चाहे, परंतु वह दंग रह गया, जब खाते में सिर्फ 1285 रुपए ही शेष बचे थे। बहरहाल, एक बार फिर शातिरों ने ऑनलाइन ठगी से किसी की जमापूंजी पर डाका डाल दिया है। अब जवान को यही चिंता सताए जा रही है कि वह कैसे अपने घर की जरूरतें पूरी करेगा और कैसे उसकी बहन की शादी का खर्च निकलेगा।

पिता के गुर्दे खराब, बहन की शादी

जवान का कहना है कि राजेश के पिता हरिकांत सिंह (53) के गुर्दे खराब हैं और उनका इलाज खाते में जमा पैसों से किया जाना था। इसके अलावा उनकी बहन अश्वनी कुमारी की अगले वर्ष शादी की जानी है। पैसे चोरी होने के बाद उसके ये दोनों महत्त्वपूर्ण कार्य टल गए हैं। थाना प्रभारी कुलवंत ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। छुट्टी के कारण संबंधित बैंक से संपर्क नहीं हो पाया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App